Bundelkhand Education College संस्था की मान्यता National Counsil for Teacher Education (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्था है जो कि छतरपुर मध्यप्रदेश में वर्ष 2005 – 06 से संचालित है l कॉलेज शहर का पहला प्राइवेट डी.एड. कॉलेज है जो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से सम्बद्ध है l कॉलेज का कैंपस कुल मिलाकर लगभग 2.5 एकड में फैला हुआ है और यह रेलवे स्टेशन छतरपुर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है और बस स्टैंड छतरपुर से 3 किलोमीटर की दुरी पर है l कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए लैब्स लैब्ररी खेल का मैदान आदि उपलब्ध है l इस महाविद्यालय का लक्ष्य छात्रों के लिये उच्च शिक्षा का प्रबंध एवं उनके व्यक्तित्व का संतुलित विकास करना है। महाविद्यालय में diploma in education के स्नातक स्तर की कक्षाएँ संचालित है।